भारत लाया गया सट्टेबाज
भारत दक्षिण अफ्रीका सहित खुलेंगे कई मैचों के राज
नई दिल्ली:- सट्टेबाज संजीव चावला को भारत वापस लाने में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए से जुड़े कथित मैच फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज संजीव चावला को दिल्ली पुलिस भारत वापस लाने में सफल हो गई है। संजीव चावला को वापस लाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम लंदन में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर चुकी थी। बताया गया कि चावला को भारत लाने के बाद सबसे पहले चिकित्सा जांच की जाएगी और फिर बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। वहां से पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे मैच फिक्सिंग के 19 वर्ष पुराने मामले में पूछताछ करेगी।
भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजीव को कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। बताया गया दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी राम गोपाल नाइक की टीम जो इस मामले की जांच कर रही है वो गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे संजीव को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि संजीव सामान्य अपराधी नहीं है। एक विशेष संधि के तहत उसे लंदन से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है।