आज रात्रि मैं रमाला गांव व ककड़ीपुर गांव के बीच रमाला बढ़पुर झाल के पास पूर्वी यमुना नहर कि पटरी टूट गयी सिंचाई विभाग की घोर लपरवाई के कारण किसानो कि हजारो बीघा फसलों को नुकसान हुआ पर फसलों को जल मगन होने से गेहूं की फसल बरबाद हो गयी और पशुओं को चारा नहीं मिलने की समस्या किसानों के सामने पैदा हो गई रमाला के किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है मांग करने वाले सेकड़ो किसान को यदि जल्द माग पूरी नही हुई तो धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा मांग करने वाले फेरू प्रधान सतेन्द्रहरपाल सिंह देवेंद्र कुमार रविंद्र हरेन्द्र संजीव भोजा सुनील समेत आदि लोग थे
गांव व ककड़ीपुर गांव के बीच रमाला बढ़पुर झाल के पास पूर्वी यमुना नहर कि पटरी टूट गयी
• MERA MUQAM